
रक्षा-राजनीति नेटवर्क
नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना के अधिकारी और लोकप्रिय प्रवक्ता रह चुके ग्रुप कैप्टन (रि) महेश बलवंत उपासनी ने नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने देश में डिफेंस, एविएशन और स्पेस सेक्टर की फ्रांस बेस्ड अग्रणी मल्टीनेशनल कंपनी ‘साफरान इंडिया’ में कॉरपोरेट कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख पद पर कल से अपना कार्यभार ग्रहण किया।
महेश यहां रायसिना हिल स्थित साउथ ब्लॉक, जहां रक्षा मंत्रालय है, वहां भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता पद पर वर्ष 2002 से 2010 तक आसीन रहे। और उन्होंने एक बेहतरीन स्पोक्स पर्सन और एक बेहतरीन इंसान के रूप में रक्षा पत्रकारों में ख्याति अर्जित की।
वे भारतीय वायुसेना में 19 दिसंबर 1992 को कमीशन हुए थे और 30 नवंबर 2023 को 31 साल की शानदार सेवा के पश्चात सेवानिवृत हुए।
शानदार शख्सियत महेश ने 5 अक्टूबर 2024 को साफरान कंपनी में कॉरपोरेट कम्युनिकेशन हेड पोस्ट पर पदभार प्राप्त किया। यह कंपनी भारत में 65 साल से कार्यरत है। इस प्रतिष्ठित कंपनी के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार 75 प्रतिशत भारतीय वायुयान और हेलिकाप्टरों में इस कंपनी के इक्विपमेंट लगे हैं। कंपनी के 1400 प्लस हेलीकॉप्टर टर्बाइंस भारतीय सैन्य बलों में सेवा में हैं। कंपनी के तकरीबन दो हजार स्टाफ देशभर में स्थित 17 यूनिट्स में कार्यरत हैं।