हरियाणा में भाजपा की जीत लोकतंत्र और संविधान की जीत है : प्रधानमंत्री

BJP's victory in Haryana is a victory for democracy and the Constitution: Prime Minister

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। उन्‍होंने कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान की जीत है। नई दिल्‍ली में भाजपा मुख्‍यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की जीत पार्टी कार्यकर्तों के अथक प्रयासों का नतीजा है। उन्‍होंने कहा कि हरियाणा के लोगों ने आज इतिहास रच दिया है। श्री मोदी ने हरियाणा के लोगों का अभार भी व्‍यक्‍त किया।

इससे पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का दिल्‍ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्‍यालय में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अभिनंदन किया।

भाजपा अध्‍यक्ष श्री नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा में भाजपा ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। जम्‍मू-कश्‍मीर में उसका वोट शेयर बढा है। उन्‍होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में अपना विश्‍वास व्‍यक्‍त कर रहे हैं। मोदी के नेतृत्‍व में भाजपा सरकार सक्रिय, उत्तरदायी और जवाबदेह है। श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा फैलाये गये झूठ के बावजूद हरियाणा की जनता ने भाजपा को चुना। उन्‍होंने हरियाणा और जम्‍मू-कश्‍मीर की जनता का आभार व्‍यक्‍त किया।

Related Articles

Back to top button