आनंदोधारा बंगाली कल्चर एसोसिएशन द्वारा भव्य दुर्गा पूजा का शुभारंभ

Grand Durga Puja inaugurated by Anandodhara Bengali Culture Association

दीपक कुमार त्यागी

ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन : आनंदोधारा बंगाली कल्चर एसोसिएशन के द्वारा खीमां नंबरदार फार्म हाउस ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ धूमधाम से भव्य दुर्गा पूजा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आनंदोधारा के अध्यक्ष समीर राय ने बताया दुर्गा पूजा 8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक चलेगी, दुर्गा पूजा में पर मुख्य आकर्षण का केंद्र मां दुर्गा मां की भव्य प्रतिमा है। समीर राय ने बताया कि दुर्गा पूजा में बच्चों के लिए धर्म संस्कृति को समझने के अवसर के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों की भरमार है। दुर्गा पूजा में सभी भक्तों के लिए मां के प्रसाद की मुख्य रूप से व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के माध्यम से बंगाली समाज एवं कल्चर को मुख्य रूप से बढ़ावा दिया गया है, पूजा में बंगाली समाज से जुड़ी झांकियां एवं कल्चर की झलक देखने को मिलेगी। इस मौके पर किसान सभा के डॉ रुपेश वर्मा, ब्रह्म सिंह नंबरदार, गवरी मुखिया, वीर सिंह नेता, मुकुल नंबरदार, बुधपाल यादव एडवोकेट, अशोक भाटी एवं नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button