मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण

Chief Minister inspected the university under construction

  • सीएम योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज का भी लिया जायजा
  • मां पाटेश्वरी के नाम पर कराया जा रहा विश्वविद्यालय का निर्माण, समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण हो कार्यः सीएम

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

बलरामपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिवसीय दौरे के दौरान बुधवार को निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह विश्वविद्यालय मां पाटेश्वरी के नाम पर बनाया जा रहा है। कार्य में तेजी लाते हुए समयबद्ध ढंग से इसे पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री ने कार्य की गुणवत्ता पर भी जोर दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वहां की स्थितियों का भी जायजा लिया। उन्होंने इसे जल्द प्रारंभ करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने सैटेलाइट सेंटर का भी हाल जाना।

इस दौरान कैबिनेट/प्रभारी मंत्री राकेश सचान, बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह ‘ मंजू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी समेत अनेक जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button