
रक्षा-राजनीति नेटवर्क
नागपुर : राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन सी सी) सीनियर डिवीजन के 492 कैडेट प्रशिक्षण अधिकारी 09 अक्तूबर 2024 को कामठी, महाराष्ट्र स्थित एनसीसी अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी से पास आउट हुए। परेड की समीक्षा एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग, एवीएसएम, वीएसएम, एओसी-इन-सी, मैन्ट्नन्स कमान, भारतीय वायु सेना ने की । पासिंग आउट परेड में ड्रिल के उच्च मानकों का प्रदर्शन किया गया। कैडेट प्रशिक्षण अधिकारियों ने महार रेजिमेंट सेंटर, सागर के मिलिट्री बैंड द्वारा बजाई गई मार्शल धुनों पर प्रवीणता से मार्च किया। सभी कैडेट प्रशिक्षण अधिकारी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों मे पढ़ाने वाले प्राध्यापक है तथा भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह परेड राष्ट्रीय कैडेट कोर के आदर्श वाक्य “अनुशासन और एकता” का प्रतीक थी। कैडेट प्रशिक्षण अधिकारियों को 75 दिनों के कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरना पड़ा जिसमें ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, नेतृत्व, व्यक्तित्व और सामुदायिक विकास और आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शामिल थे । यह कोर्स पूरा करने पर सभी सी टी ओ को एन सी सी कमीशन प्राप्त हुआ एवं वह एसोसिएट एन सी सी अधिकारी (ए एन ओ) बने ।
समीक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में पासिंग आउट ए एन ओ से एन सी सी के लोकाचार, लक्ष्य और उद्देश्यों को बनाए रखने और युवा दिमागों को आकार देकर, एनसीसी कैडेटों को हमारे देश के जिम्मेदार और प्रगतिशील नागरिक बनाने के लिए एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने उनसे विशेष रूप से एनसीसी कैडेटों और बड़े पैमाने पर समाज के लिए आदर्श बनने का भी आवाहन किया।