
- खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री सारंग ने दी बधाई
- फाइनल में नवल टाटा जमशेदपुर को 3-1 से हराकर जीता खिताब
रक्षा-राजनीति नेटवर्क
भोपाल : दिल्ली में 15 से 25 अक्टूबर तक आयोजित 52वीं नेहरू जूनियर हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी की हॉकी टीम ने रोमांचक मुकाबले में नवल टाटा जमशेदपुर को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। दोनों ही टीमों ने फाइनल मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, मध्यप्रदेश राज्य पुरूष हॉकी अकादमी ने बेहतरीन खेल कौशल से जीत दर्ज की।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन कर विजेता बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा “हमारी अकादमी के खिलाड़ी प्रदेश का नाम निरंतर रोशन कर रहे हैं और खेल में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।”