महाकुंभ प्रयागराज की घटना : आपदा प्रबन्धन विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किये

Mahakumbh Prayagraj incident: Helpline numbers issued by Disaster Management Department, Uttarakhand

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

देहरादून : महाकुंभ प्रयागराज की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आपदा प्रबन्धन विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्डवासियों की सहायता के लिए निम्नवत हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं। उत्तराखण्ड के प्रभावित श्रद्धालु प्रत्येक प्रकार से सहायता के लिए मोबाइल नंबर 8218867005, 9058441404, दूरभाष नंबर 0135 2664315 और टोल फ्री नंबर 1070 पर संपर्क कर सकते हैं।

सचिव आपदा प्रबंधन श्री विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि भगदड़ के कारण महाकुंभ क्षेत्र, प्रयागराज में यदि उत्तराखण्ड राज्य के श्रद्धालु किसी प्रकार से प्रभावित हुए हों, किसी भी प्रकार की मदद और घटना से सम्बन्धित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए इन हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगतों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने बाबा केदार से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Related Articles

Back to top button