हमारे समय में राम मंदिर का निर्माण हुआ, अगली 20 पीढ़ियां हमें इसी पहचान से याद रखेंगी : डॉ. राजेश्वर सिंह

Ram temple was built in our time, the next 20 generations will remember us with this identity: Dr. Rajeshwar Singh

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने रविवार को नटकुर मैदान से 32वीं रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा (निःशुल्क) बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। इस यात्रा के अंतर्गत दो बसों से रनियापुर और सरोसा-भरोसा के बुजुर्गों और महिलाओं को अयोध्या ले जाकर राम मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरयू घाट, राम की पैड़ी, दशरथ महल और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के दर्शन कराया गया। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्वयं सभी तीर्थयात्रियों को पटका पहनाकर बस में बिठाया। जय श्रीराम के जयकारों के साथ दोनों बसें अयोध्या के लिए रवाना हुईं। पूरी यात्रा के दौरान विधायक की टीम के वालिंटियर्स श्रद्धालुओं को उनके घर से लाने, ले जाने, रास्ते में भोजन, जलपान, प्रसाद जैसी हर आवश्यकता को पूरा करने के लिए मौजूद रहे, किसी वृद्ध या महिला को कोई असुविधा या परेशानी न होने पाए इस बात का पूरा ख्याल रखा गया।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने नटकुर में 32वीं रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा को रवाना करते हुए कहा राम मंदिर का निर्माण पूर्वजों के संघर्षों का सुखद परिमाण है, विधायक ने कहा हमारी अगली बीस पीढ़ियां हमें इस बात के लिए याद रखेंगी कि हमारे जीवनकाल में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ। विधायक ने चुनाव प्रचार का समय याद करते हुए कहा कि उसी समय जनता के अंदर राम मंदिर निर्माण, उसके स्वरुप और दर्शन को लेकर अद्भुत जिज्ञाषा थी। विधायक ने बताया उसी समय राम रथ के संचालन का संकल्प लिया था, 27 सितम्बर 2022 को पहली रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा संचालित हुई, जो निरंतर जारी है। डॉ. सिंह ने राम मंदिर के बारे में बताते हुए कहा मंदिर निर्माण में न ही स्टील का प्रयोग हुआ न ही सीमेंट का का प्रयोग हुआ है। भगवान् राम की प्रतिमा भी इतनी मनमोहक है कि उसमें भगवान् के बाल्य, देव और राजकुमार तीनों रूपों के दर्शन होते हैं। डॉ. सिंह ने सरयू नदी के महत्व बारे में बताते हुए कहा कि सरयू स्नान से सभी तीर्थों के दर्शन का पुण्य लाभ प्राप्त होता है।

विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा संचालित यह सुविधा सरोजनीनगर के अनेक बुजुर्गों के लिए किसी सपने से काम नहीं है, क्योकि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक वृद्धजनों के लिए अयोध्या जाना किसी सपने के पूरा होने से काम नहीं है। कई लोग चलने फिरने में भी असमर्थ होने के कारण भी अयोध्या नहीं जा पाते थे, विधायक की पहल व घर से लाने – ले जाने वाली बस सुविधा के कारण वे भी अयोध्या पहुँच रहे हैं। रामरथ बस सेवा से अयोध्या पहुंचे बुजुर्गों ने विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का आभार जताया, बस सेवा से अयोध्या पहुंची 80 वर्षीय एक वृद्ध महिला ने बताया पिछले 2 साल से अधिक समय से विधायक अयोध्या दर्शन की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं, यहाँ खाना, पानी, प्रसाद से लेकर जरुरत पड़ने पर दवाइयां तक उपलब्ध कराई जाती हैं, इसी कारण इस उम्र में भी मैं निश्चिंत होकर अयोध्या आ सकी।

सादुल्लानगर में आयोजित हुआ 96वां आपका विधायक – आपके द्वार जन सुनवाई शिविर –

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गयीं हैं। इसी क्रम में प्रत्येक रविवार को एक ग्राम पंचायत में आपका विधायक – आपके द्वार जन सुनवाई शिविर का आयोजन भी किया जाता है। रविवार को खुशहालगंज मंडल के अंतर्गत सादुल्ला नगर में 96वां आपका विधायक – आपके द्वार जनसुनवाई शिविर आयोजित हुआ।
शिविर के दौरान विधायक की टीम ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और विकास सम्बंधित सुझाव प्राप्त किये। ग्रामीणों ने सोलर लाइट, आवास, वृद्धवस्था पेंशन, सड़क, पशु शेड सम्बंधित 35 समस्याओं से अवगत कराया, जिनके प्रभावी समाधान हेतु आश्वस्त किया गया।

शिविर के दौरान गांव की शान पहल के अंतर्गत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सादुल्लानगर के 4 मेधावियों दीपांजलि (हाईस्कूल 84.84%), मो. फरहान ( हाईस्कूल 80.66%) तथा कंचन पटेल (इंटरमीडिएट 69.6%) और युवराज सिंह ( इंटरमीडिएट 67%) को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की और से साइकिल घडी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही गाँव के सामजिक रूप से प्रतिष्ठित नागरिकों ग्राम प्रधान शांति, पूर्व प्रधान राम गोपाल, राज बहादुर, सतेंद्र कुमार, कमलेश, केसन लाल, श्रीकृष्ण, बूथ अध्यक्ष ओम प्रकाश, सेक्टर संयोजक संतोष कुमार, राजेंद्र कुमार, राम जीवन और मैकू लाल को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से स्थापित ताराशक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताजा – पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया

Related Articles

Back to top button