मुख्यमंत्री ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना

The Chief Minister fed grains to Siberian birds

  • गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से डोमरी गए मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री की पशु-पक्षियों से प्रेम की बानगी फिर दिखी
  • हर वर्ष ठंड में गंगा में सैकड़ों मील की यात्रा करके विदेश से काशी पहुँचते हैं साइबेरियन पक्षी

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर सवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश से आये मेहमानों को गंगा में यात्रा के दौरान दाना खिलाया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद क्रूज़ से सतुआ बाबा गोशाला डोमरी में चल रहे श्रीशिव महापुराण कथा में शामिल होने जा रहे थे, इस दौरान उन्होंने साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया। साइबेरियन पक्षी हर वर्ष ठण्ड के मौसम में गंगा में दिखाई देते हैं। यह पक्षी सैकड़ों मील की यात्रा करके विदेश से यहां आते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के उपरांत पंडित प्रदीप मिश्र की कथा में डोमरी पहुंचे। उन्होंने इसके लिए जल मार्ग का सहारा लिया।

Related Articles

Back to top button