वायु सैनिकों को एडवैंचर गतिविधियों का प्रशिक्षण

Training of air warriors in adventure activities

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

देहरादून : एयरफोर्स हेडक्वार्टर एडवेंचर सेल दिल्ली के तत्वाधान में वायु सेना के विंग कमांडर विजय भट्ट के नेतृत्व में गुरुवार को अलकनंदा नदी में चमोली से ऋषिकेश के लिए 14 वायु सैनिको एवं 2 गाइडों का एक दल एक्सपीडिशन के लिए रवाना हुआ। यह दल 3 दिसम्बर को ऋषिकेश पहुंचेगा। व्हाइट वाटर राफ्टिंग के लिए गंगा नदी सबसे चुनौतीपूर्ण नदियों में से एक मानी जाती है।

विंग कमांडर विजय भट्ट ने बताया कि वायु सैनिकों को एडवैंचर गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाता है। जहां युवा इससे सेना में आने के लिए प्रेरित होंगे वहीं स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले वायु सेना द्वारा लेह में और गंगा नदी में एक्सपीडीशन किए गए हैं। एक्सपीडिशन वायु सैनिकों को व्हाइट वॉटर रिवर राफ्टिंग में रेस्क्यू,पैडलिंग, व अन्य गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button