प्रीमियर लीगों के आयोजन से युवाओं को मिलते हैं अवसर, बढ़ता है आत्मविश्वास : डॉ. राजेश्वर सिंह

Organizing Premier Leagues provides opportunities to youth and increases their confidence: Dr. Rajeshwar Singh

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : महानगर स्थित ब्लू बेल स्कूल और राज माता एकेडमी के फाउंडर्स डे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने एकेडमी की संस्थापिका एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रभा अस्थाना जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, इस एकेडमी के रूप में शिक्षा के प्रति उनका दृष्टिकोण आने वाली पीढ़ियों को आलोकित करता रहेगा। प्राइमरी शिक्षा के महत्व को उल्लेखित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा, “प्राथमिक शिक्षा बच्चे की क्षमता को उजागर करने, संभावनाओं से भरा भविष्य बनाने की कुंजी है।”

सरोजनीनगर विधायक ने विद्यालय में स्मार्ट क्लासेज का अवलोकन ख़ुशी व्यक्त की और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को आगे बढाने के विद्यालय के संकल्प की प्रशंसा की। विद्यालय प्रबंधन की प्रशसा करते हुए डॉ. सिंह ने कहा, ”एक मोमबत्ती की भांति शिक्षक अपने छात्र – छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए स्वयं का जीवन अर्पित कर देता है, एकेडमी की प्रबंधक चारू प्रिया अस्थाना एवं समस्त स्टाफ को उनके निरंतर प्रयासों के लिए हार्दिक बधाई।” साथ ही सरोजनी नगर विधायक ने डिजिटल शिक्षा के प्रोत्साहन के संकल्प क्रम में एकेडमी में 10 कंप्यूटर प्रदान कर डिजिटल लाइब्रेरी की सथापना का संकल्प व्यक्त किया।

हिन्दुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में की सहभागिता –

आशियाना स्थित स्मृति उपवन में माँ गायत्री जनसेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउन्डेशन द्वारा आयोजित ‘हिन्दुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव’ में अपने बड़े भाई रामेश्वर सिंह जी के साथ पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह ने देश के 28 राज्यों से आये शिल्पकारों की अनुपम कलाकृतियों का अवलोकन और हस्त शिल्पियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उपस्थित शिल्पकारों और दर्शकों को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा, “”हस्त शिल्प केवल कला नहीं, अपितु हमारे पूर्वजों की धरोहर और परिश्रम की जीवंत मिसाल है, जो समय के साथ सजीव बनी रहती है। हस्तशिल्प देश के 70 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करता है, जिसमें से 38 लाख महिलायें हैं, इस दृष्टि से भी हस्त शिल्प अत्यंत महत्वपूर्ण है। भारत के निर्यात में हस्तशिल्प का योगदान करीब 35 हजार करोड़ है, जो प्रतिवर्ष 14 – 15% की दर से बढ़ रहा है, हस्त शिल्प के सभी उत्पाद प्रकृति के अनुकूल होते हैं।

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में इस भव्य आयोजन के लिए अरुण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा, मनोज सिंह चौहान, विनय दुबे, रनवीर सिंह, हेमू चौरसिया एवं आयोजन मंडल के सभी सदस्यों को बधाई दी। महोत्सव में पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश मिश्र मटियारी , पार्षद प्रतिनिधि कमलेश सिंह, पार्षद केएन सिंह, आमोद कुमार, अम्बिका सिंह, शिव कुमार सिंह चच्चू, शेर अली खां, विनय सूदन एवं अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

सिन्धी प्रीमियर लीग : नेशनल लेवल का किया शुभारम्भ –

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सोमवार को आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर में सिन्धी प्रीमियर लीग : नेशनल लेवल का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक बल्ले से चौके – चक्के लगाते नजर आये। डॉ. सिंह ने प्रीमियर लीग के आयोजन की प्रसंशा करते हुए कहा इससे प्रतिभाओं में निखार आता है, उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। विधायक ने बताया खेल से हमें टीम भावना, निर्णय लेने, अच्छा स्वास्थ्य, शारीरिक फिटनेस आदि जीवन के सबसे महत्वपूर्ण गुण विकसित होते हैं।

सिन्धी समाज की प्रसंशा करते हुए सरोजनीनगर विधायक ने आगे जोड़ा, “सिन्धी समाज का गौरवशाली इतिहास अत्यंत प्राचीन होने के साथ प्रेम और सहिष्णुता का पर्याय है, सिन्धी समाज का साहित्य एवं संगीत उत्कृष्ट श्रेणी का है।” सरोजनीनगर में सिन्धी समाज की विभूतियों के सम्मान में 2 सड़कों के नामकरण और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हेमू कालाणी की भव्य प्रतिमा की स्थापना का संकल्प व्यक्त करते हुए डॉ. सिंह ने सरोजनीनगर में सिन्धी सांस्कृतिक सप्ताह मनाये जाने का आह्वान भी किया।

लखनऊ में सिन्धी समाज द्वारा सिन्धी प्रीमियर लीग के आयोजन को युवाओं के स्वास्थ्य, सामजिक एकजुटता, सहयोग और समरसता के दृष्टिगत एक दूरदर्शी पहल बताते हुए डॉ. सिंह ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी। इस दौरान डॉ. सिंह ने लीग में प्रतिभाग कर रही 12 टीमों में से विजेता टीम को 50 हजार की नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम में साईं कृष्ण लाल, विनोद पंजाबी, अजय देमरा, नानक चंद लखमानी, वीरेंद्र खत्री, विवेक लधानी, मुरलीधर आहूजा, संजय गुरुनानी, संजय आहूजा, सत्येन्द्र भवनानी, कपिल, भीमेश, कवि, राजू, राहुल, पुलकित व सिन्धी समाज के अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button