आतंकी घटनाओं पर चुप्पी आतंकवाद का मौन समर्थन है – डॉ. राजेश्वर सिंह

Silence on terrorist incidents is silent support to terrorism - Dr. Rajeshwar Singh

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर और मोंटेनेग्रो के सिटीनेज में नए साल के मौके पर घटी आतंकी घटनाओं पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। विधायक ने न्यू ऑरलियन्स शहर में ट्रक द्वारा की गई रैमिंग घटना से 15 निर्दोष जानें जाने और मोंटेनेग्रो के सिटीनेज में हुए शूटिंग हमले, जिसमें नए साल के पहले दिन 10 लोग, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल थे, मारे गए, का सोशल मीडिया पर उल्लेख करते हुए लिखा कि इन भयानक आतंकवादी घटनाओं ने खुशियों के पल को त्रासदी में बदल दिया है।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने सवाल उठाते हुए आगे लिखा, “हम उन लोगों को कैसे सहन कर सकते हैं जो दूसरों को खुश देखकर नहीं देख सकते, जो नफरत फैलाते हैं, या जो इस प्रकार की हिंसा के सामने चुप रहते हैं?” विधायक ने आतंकी घटनाओं पर राजनीतिक दलों की चुप्पी को आड़े हाथों लेते हुए आगे जोड़ा, “ऐसी घटनाओं पर चुप्पी घटना में सहभागिता के समान है। जो लोग इस बर्बरता की निंदा करने में विफल रहते हैं, वे उतने ही दोषी हैं जितने कि वे जो इसे अंजाम देते हैं।”

विधायक ने राजनीतिक दलों का आह्वान करते हुए आगे लिखा, “हमें हर प्रकार की हिंसा, इसके अपराधियों और उन नेताओं की निंदा करनी चाहिए जो इस पर बोलने का साहस नहीं रखते। अन्याय चुप्पी में ही पनपता है। हमें सभी प्रकार की हिंसा, आतंकवाद और चुप्पी के कायरता के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। यह समय है शांति, न्याय और मानवता के लिए खड़ा होने का—अब कोई बहाना नहीं, अब कोई चुप्पी नहीं! हर राजनीतिक नेता और पार्टी को इन हिंसक कृत्यों की निंदा करनी चाहिए!”

नए साल के मौके पर स्नेह मिलन: जनता से मिलते नजर आए डॉ. राजेश्वर-

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने नए साल के मौके पर गुरुवार को अपने आशियाना आवास पर क्षेत्रीय जनता के साथ स्नेह मिलन और जन संवाद किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय जनता विधायक आवास पहुंचे। डॉ. राजेश्वर सिंह भी गुलदस्तों और शुभकामनाओं के आदान-प्रदान, हंसी-खुशी के अनमोल पल, गंभीर चर्चाओं और विकास कार्यों पर महत्वपूर्ण सुझावों के बीच चाय-नाश्ते के साथ लगातार 3 घंटे से अधिक समय तक लोगों से मिलते नजर आये।

डॉ. सिंह ने इस आयोजन को आत्मीयता और सकारात्मकता का प्रतीक बताते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी, महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला, नानक चंद लखमानी, भाजपा नेता शिव शंकर सिंह, राजेश सिंह चौहान, गणेश चन्द्र जोशी, गणेश पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख सुनील कुमार, पार्षद सौरभ सिंह मोनू, कौशलेन्द्र द्विवेदी, के. एन सिंह, हिमांशु अम्बेडकर, पार्षद प्रतिनिधि कमलेश सिंह एवं लवकुश रावत, मंडल अध्यक्ष विनोद मौर्या, के.के. श्रीवास्तव, विवेक राजपूत एवं शिव बक्श सिंह, श्याम जी, डॉ. रीना उपाध्याय, प्रियंका सिंह, रश्मि सिंह, रीना त्रिपाठी, मधु चौरसिया, रीना दीक्षित, आशू शुक्ला, भुवनेंद्र सिंह मुन्ना, चंदर सिंह, जितेन्द्र सिंह, हेमवती सिंह, जानकी अधिकारी, करुणा सारस्वत, नितिन सिंघल, मनीष शुक्ला, वैभव सिंह, पंकज त्रिपाठी, सुभाष पासी, वीरू सिंह, राकेश सिंह बबलू , संतोष सिंह प्रधान, विवेक सिंह तोमर, हेमंत दयाल, शेर अली खान, शिव प्रकाश मिश्र जी व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button