युवाओं को डिजिटल क्षेत्र में अग्रणी बनाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आयें धर्म गुरु : डॉ. राजेश्वर सिंह

Religious leaders should come forward to make the youth leaders in the digital field and protect the environment: Dr. Rajeshwar Singh

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने रविवार को बीरबल साहनी मार्ग, गोमती तट स्थित गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में पर्वतीय महा परिषद, लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौथिग मेले में बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता की। इस दौरान विधायक ने समाज के लोगों की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए एक कहावत का उल्लेख कर कहा, ‘तलवार चाहिए ना कोई ढाल चाहिए, देश की रक्षा के लिए बस गढ़वालियों के खून में उबाल चाहिए। विधायक ने इस दौरान सूबेदार बद्रीनाथ से लेकर देश के प्रथम परम वीर चक्र विजेता मेजर सोमदत्त शर्मा और जनरल विपिन रावत जैसे, मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले पर्वतीय समाज के सपूतों के शौर्य को याद किया।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने मेले में व्यवस्थाओं के प्रसार के लिए 5 लाख तथा सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नीलमथा में मेला व अन्य आयोजनों के लिए एक सार्वजानिक स्थल के विकास के लिए 10 लाख प्रदान की धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। पर्वतीय महा परिषद के अध्यक्ष गणेश चंद जोशी के अनुरोध पर डॉ. सिंह ने प्रदेश में रह रहे 1 करोड़ से अधिक पर्वतीय समाज के लोगों के समेकित विकास के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध कर प्रदेश में पर्वतीय महा परिषद के गठन के प्रयास का आश्वासन भी दिया।

इस दौरान टीएस मनराल, केएन चंदोला, महेंद्र रावत, गोवर्धन भट्ट, मोहन सिंह मोना, डीडी नाडियाल, अमित पंत, बिशन दत्त जोशी, जानकी अधिकारी, प्रोफेसर एमसी पंत, गोविंद सिंह बोरा, रमेश उपाध्याय, सुमन रावत व अन्य मौजूद रहे।

भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित –

डॉ. राजेश्वर सिंह ने सीएमएस विशाल खंड, गोमतीनगर में आयोजित 24 वीं अखिल भारतीय ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह में सहभागिता कर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया और उन्हें पुरष्कृत भी किया। इस दौरान डॉ. सिंह ने उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए कहा, स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था, ‘अतीत की नींव पर भविष्य की श्रेष्ठताओं का निर्माण होता है। राष्ट्र निर्माण ने लिए युवा पीढ़ी को भारत के पुरातन वैभव और समृद्ध प्राचीन ज्ञान से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है।

इस अवसर पर डॉ. सिंह ने बताया कि भारत की 50% से अधिक आबादी 25 वर्ष की आयु वर्ग से कम है, युवा वर्ग को दुनिया का पहले आवासीय विश्वविद्यालय नालंदा, 60 से ज्यादा विषयों की शिक्षा देने वाले तक्षशिला विश्वविद्यालय, आर्यभट्ट द्वारा शून्य के आविष्कार, शल्य चिकित्सा के जनक सुश्रुत, पतंजलि के योग सूत्रों के सम्बन्ध में जानना, उनसे प्रेरणा लेना आवश्यक है। भारत को जानो प्रतियोगिता के माध्यम से भारत की स्वर्णिम विरासत के गौरव से युवाओं को जोड़ने के प्रयासों लिए, डॉ. सिंह ने भारत विकास परिषद का विशेष आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के पूर्व निर्वाचन आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय ने भी सभा को संबोधित किया।

इस दौरान परिषद के संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल, समन्वयक एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह संधू, क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन, प्रांत अध्यक्ष देवेन्द्र स्वरुप शुक्ला, शशि कान्त सक्सेना, कमलेश कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

25 वें सर्वधर्म सम्मलेन वार्षिक बैठक एवं खिचड़ी भोज में की सहभागिता –

डॉ. राजेश्वर सिंह ने आशियाना परिवार लखनऊ संस्था द्वारा द्विवेदी पार्क आशियाना में आयोजित 25 वें सर्वधर्म सम्मलेन वार्षिक बैठक एवं खिचड़ी भोज में सहभागिता की। कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के धर्म गुरु मौजूद रहे। इस दौरान डॉ. सिंह ने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, विश्व के सभी धर्म सत्य, दया, करुणा, क्षमा और अहिंसा जैसे गुणों के पोषक हैं। इस दौरान डॉ सिंह ने वसुधैव कुटुंबकम को भारत का मूल दर्शन बताया।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने उद्बोधन में आगे जोड़ा, सर्वे भवन्तु सुखिनः एवं सर्वधर्म समभाव के अनुरूप तारा शक्ति रसोई का संचालन कर सरोजनीनगर में प्रतिदिन 4,000 जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, 140 तारा शक्ति केन्द्रों की स्थापना कर मातृशक्ति को आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर प्रदान किए गए हैं। डिजिटल शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए सरोजनीनगर विधायक ने कहा कि सरोजनीनगर में 50 मेगावाट से अधिक सोलर ऊर्जा का सृजन हुआ है, अब तक 9 रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केन्द्रों की स्थापना की गई है। इस दौरान डॉ. सिंह ने धर्माचार्यों, कार्यक्रम को सफा बनाने में योगदान देने वाले कर्मियों और श्रमजीवियों को सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद अशोक बाजपेई, पूर्व मंत्री सरदार सर्वजीत सिंह डांग, मौलाना रशीद फरंगी महली, राजेंद्र सिंह बग्गा, नानक चंद लखमानी, हरपाल सिंह जग्गी, शिव शंकर अवस्थी, मौलाना मोहम्मद मुश्ताक, रशीद अली, मौलाना सुफियाम निजामी, शिव प्रकाश मिश्रा सेनानी व अन्य मौजूद रहे।

माधव सेवा आश्रम में आयोजित खिचड़ी भोज में की सहभागिता –

डॉ. राजेश्वर सिंह ने भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा संचालित ‘माधव सेवा आश्रम’ परिसर, निकट एसजीपीजीआई में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित खिचड़ी भोज में सहभागिता की। इस दौरान के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सेवा समर्पण संस्थान द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत वनवासी छात्रों के लिए अन्नदान हेतु डिजिटल माध्यम से समर्पण राशि भी अर्पित की।

इस दौरान माधव सेवा आश्रम के संयोजक शरद जैन एवं प्रभारी दुर्गेश जी, श्री पी.के. मिश्रा, गुड्डू, जितेंद्र अग्रवाल, वीरेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button