दर्शकों का मनोरंजन करने आ गई ‘एन इडीयट एंड ए ब्यूटीफुल लाइअर’

'An Idiot and a Beautiful Liar' is here to entertain the audience

अनिल बेदाग

मुंबई : क्वालिटी सिनेमा के इस सुनहरे दौर में एक और खूबसूरत फ़िल्म ”एन इडीयट एंड ए ब्यूटीफुल लाइअर’’ दर्शकों का मनोरंजन करने आ गई है। निर्माता अरूप सुर की फ़िल्म उनके जन्मदिन 23 जनवरी 2025 के अवसर पर हंगामा पर रिलीज हुई है। सुर प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी और आनंद उन्नीथन द्वारा निर्देशित यह हिंदी फिल्म एक प्यारी सी लव स्टोरी पर बेस्ड है। यह फिल्म अरूप सूर के इसी नाम के अंग्रेजी उपन्यास पर आधारित है, जिसकी को-प्रोड्यूसर और कोरियोग्राफर शिप्रा सुर हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार ऋचा जोशी और मानव हैं।

‘एन इडीयट एंड ए ब्यूटीफुल लाइअर’ केरला के एक युवा सिविल इंजीनियर राहुल की कहानी है जो काम के लिए मुंबई आता है। यह फ़िल्म उसके भावनात्मक सफ़र को दर्शाती है। उसके दोस्त राहुल को मुंबई के एक डांस बार में ले जाते हैं। वहाँ उसकी मुलाकात सोनिया से होती है, जिसके डांस परफॉरमेंस से वह मंत्रमुग्ध हो जाता है। यह मुलाकात राहुल को जीवन में एक चुनौतीपूर्ण रास्ते पर ले जाती है। उसके बाद क्या होता है इसके लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी।

निर्माता अरूप सूर ने इस फ़िल्म की कहानी और पटकथा भी लिखी है। वहीं इसका संगीत पक्ष भी बहुत मजबूत है। फ़िल्म के गीतों को बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायकों जैसे लिजेंड्री आशा भोसले, शान, चिन्मयी श्रीप्रदा, मधु बाला कृष्णन, नाजिम अरशद और रिदिमा सुर ने गाया है। संगीतकार सजीव मंगलाथ हैं, फ़िल्म के गीतकार विजय अकेला और सुरेश कुमार पट्टाज़ी हैं।

फिल्म की को-प्रोड्यूसर शिप्रा सुर ने इस फिल्म के गानों की कोरियोग्राफी की है। फ़िल्म अवश्य देखने लायक है।

Related Articles

Back to top button