डेढ़ करोड़ बच्चों को दीं निशुल्क पाठ्य-पुस्तकें, 680 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय किए अपग्रेड

Free textbooks given to 1.5 crore children, 680 Kasturba Gandhi Girls Schools upgraded

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब तक डेढ़ करोड़ बच्चों को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें वितरित की और 680 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अपग्रेड किए हैं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंगलवार को सदन के पटल पर अपना अभिभाषण रखते हुए शिक्षा में सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संचालित परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक, राजकीय तथा अशासकीय सहायता प्राप्त व समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों तथा सहायता प्राप्त मदरसों में बच्चों को पाठ्य-पुस्तकें निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि कक्षा 01 से कक्षा 08 तक 1 करोड़ 49 लाख छात्र/ छात्राओं को इस योजना का लाभ मिला। हिन्दी, अंग्रेजी एवं उर्दू भाषा की पाठ्य-पुस्तकों के साथ ही दृष्टि दिव्यांग बच्चों को ब्रेल लिपि की पाठ्य-पुस्तकें भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। वहीं, पीएम श्री योजना के अन्तर्गत संचालित 1 हजार 565 विद्यालयों में आधुनिक अवस्थापना सुविधाएं सुनिश्चित करते हुए आदर्श विद्यालय विकसित किए गए हैं।

06 हजार 481 जर्जर विद्यालयों का पुनर्निर्माण
राज्यपाल ने बताया कि कमजोर वर्ग की बालिकाओं को कक्षा 12 तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराते हुए 680 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को उच्चीकृत किया गया है। साथ ही बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 06 हजार 481 जर्जर विद्यालयों का पुनर्निर्माण कराया जा चुका है।

शिक्षकों के उपयोग के लिए 02 लाख 10 हजार टैबलेट दिए
छात्र-छात्राओं की यूनीफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी के लिए डीबीटी के माध्यम से 1 हजार 200 रुपये प्रति बच्चे की दर से धनराशि सीधे अभिभावकों के खाते में दी जा रही है। इसके अलावा अनुश्रवण को प्रभावी बनाने के लिए परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के उपयोग के लिए 02 लाख 10 हजार टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं। शिक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 18 हजार 381 परिषदीय उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास एवं 880 विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना की गई है।

57 जिलों में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों की स्थापना
राज्यपाल ने बताया कि 57 जिलों में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों की स्थापना की जा रही है। प्री-प्राइमरी एवं कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के 377 परिषदीय विद्यालयों को मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय के रूप में उच्चीकृत किया जा रहा है। राज्यपाल ने कहा कि वनटांगिया ग्रामों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से गोरखपुर एवं महराजगंज में 22 प्राथमिक एवं 11 उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निर्माण किया गया है। महराजगंज के शेष 3 तथा गोण्डा के 2 वनटांगिया ग्रामों में विद्यालयों के निर्माण की कार्यवाही अंतिम चरण में है।

73 संस्कृत महाविद्यालयों को नई मान्यता
गोरखपुर में पूर्वांचल के प्रथम एवं प्रदेश के दूसरे सैनिक स्कूल की स्थापना कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल, लखनऊ की क्षमता को दोगुना किया जा रहा है। गोरखपुर में एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी का निर्माण भी पूर्ण होने की स्थिति में है। साथ ही मिशन रोजगार के अन्तर्गत अब तक 1 हजार 890 प्रवक्ता, 6 हजार 314 सहायक अध्यापक एवं 219 प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण की गई है। वहीं, परम्परागत संस्कृत शिक्षा को रोजगारपरक बनाने के लिए पौरोहित्य, वास्तुशास्त्र, योग विज्ञान में डिप्लोमा पाठयक्रम एवं छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। साथ ही 73 संस्कृत महाविद्यालयों को नवीन मान्यता प्रदान की गई है।

प्रदेश में डिप्लोमा स्तरीय 184 संस्थाओं में प्रशिक्षण
विन्ध्याचल धाम मण्डल में मां विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मिर्जापुर, मुरादाबाद मण्डल में गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद तथा देवीपाटन मण्डल में मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर की स्थापना की जा चुकी है। कुशल प्रशिक्षित जनशक्ति तैयार करने के क्रम में प्रदेश में डिप्लोमा स्तरीय 184 संस्थाओं में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। राज्यपाल आनंदीबेन ने बताया कि 36 राजकीय पॉलीटेक्निक अवस्थापना की प्रक्रिया में पूर्ण होने की स्थिति में हैं। 89 पॉलीटेक्निकों में लैंग्वेज लैब एवं 251 स्मार्ट क्लासरूम की स्थापना की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button