चैत्र नवरात्रि मेले में श्रद्धालुओं को सुविधा व सुरक्षा सरकार की प्राथमिकताः मुख्यमंत्री

Convenience and security of devotees is the priority of the government during Chaitra Navratri fair: Chief Minister

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ तुलसीपुर में चैत्र नवरात्रि राजकीय मेला वर्ष 2025 की तैयारियों को लेकर की बैठक, जनपद के विकास की भी चर्चा की
  • महाकुम्भ में देश-दुनिया के श्रद्धालुओं ने की यूपी पुलिस के व्यवहार की सराहना, चैत्र नवरात्रि मेले में भी पुलिस कर्मियों का हो ऐसा व्यवहार, जो सभी का दिल जीत लेः मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री का महिला सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे, स्वच्छता पर रहा विशेष जोर
  • सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 25 से 27 मार्च तक आयोजित कराए जाएं कार्यक्रम, स्थानीय कलाकारों, युवाओं, महिलाओं व उद्यमियों को भी इससे जोड़ेंः मुख्यमंत्री
  • जनसमस्याओं का निस्तारण सरकार की पहली प्राथमिकताः मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री ने किया विश्वविद्यालय के लोगो व वेबसाइट का लोकार्पण

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

बलरामपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मां पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ तुलसीपुर में चैत्र नवरात्रि राजकीय मेला वर्ष-2025 की तैयारियों को लेकर बैठक की। साथ ही मुख्यमंत्री ने बलरामपुर की विकास योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी जनसमस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं को सुविधा व सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। स्थानीय प्रशासन इस पर विशेष नजर रखे। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगवाने, एनाउंसमेंट की समुचित व्यवस्था कराने, महिला सुरक्षा, महिला चेंजिंग रूम आदि पर विशेष जोर देते हुए इसे समय से पूरा कराने के भी निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देश…

मां पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ तुलसीपुर श्रद्धालुओं की आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है। चैत्र नवरात्रि में लगने वाले मेले में यहां लाखों श्रद्धालु आएंगे। उनकी सुरक्षा व सुविधा को लेकर प्रशासन अभी से सारी तैयारी कर ले।

देवीपाटन मेले के दौरान पर्याप्त सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए। यह मेले की समुचित व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में काफी सहायक साबित होगा। मेले के दौरान एनाउंसमेंट की भी व्यवस्था रखी जाए।

मुख्यमंत्री जी ने मेले में स्वच्छता पर जोर दिया। बोले कि सिंगल यूज प्लॉस्टिक का कहीं भी उपयोग नहीं होना चाहिए। कहीं भी जलजमाव न हो। मुख्यमंत्री जी ने मोबाइल टॉयलेट, कूड़ा निस्तारण व छिड़काव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महाकुम्भ में देश-दुनिया के श्रद्धालुओं ने की यूपी पुलिस के व्यवहार की सराहना की। चैत्र नवरात्रि मेले में भी पुलिस कर्मियों का व्यवहार ऐसा हो, जो सभी का दिल जीत ले।

मुख्यमंत्री जी ने पार्किंग के साथ ही मेले में महिला सुरक्षा और चेंजिंग रूम की विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री जी ने कहाकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि पर्याप्त बस संचालन के लिए परिवहन निगम के अधिकारियों से वार्ता सुनिश्चित कर लें। साथ ही ई-रिक्शा व टैक्सी आदि की सुदृढ़ व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री जी ने स्प्रिचुअल टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहाकि आस्था भी आजीविका का माध्यम हो सकती है। महाकुम्भ इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

मुख्यमंत्री जी ने कहाकि मेले के दौरान महाकुम्भ, रामायण के वीडियो व पौराणिक डिस्प्ले चलाए जाएं।

मुख्यमंत्री जी ने कहाकि 25 मार्च को सरकार के आठ वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में 25 से 27 मार्च तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों, युवाओं, महिलाओं, उद्यमियों व आमजन को भी जोड़ा जाए।

मुख्यमंत्री जी ने बाढ़ से बचाव के लिए अभी से सारी तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री जी ने किया विश्वविद्यालय के लोगो व वेबसाइट का लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के लोगो व वेबसाइट का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के निर्माण से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button