चैत्र रामनवमी के अवसर पर श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ से गुंजायमान होगा पूरा प्रदेश

On the occasion of Chaitra Ram Navami, the entire state will reverberate with the continuous recitation of Shri Ramcharitmanas

  • मुख्यमंत्री का निर्देश, सभी जिलों में देवालयों में 05 अप्रैल से प्रारंभ होगा अखण्ड मानस पाठ, 06 अप्रैल को अयोध्या में सूर्यतिलक के साथ होगी पूर्णाहुति
  • चैत्र नवरात्र और श्रीरामनवमी के सकुशल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक
  • बासंतिक नवरात्र पर पूरे प्रदेश में होगी 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति: मुख्यमंत्री
  • देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की सेवा और सुविधा के लिए करायें जूट मैटिंग, पेयजल और छाजन के हों पुख्ता प्रबंध: मुख्यमंत्री
  • श्री रामजन्मभूमि मंदिर और प्रमुख देवी मंदिरों/शक्तिपीठों में लागू होगी क्राउड कंट्रोल की कार्ययोजना
  • मुख्यमंत्री का नगर विकास और ग्राम्य विकास विभागों को निर्देश, पूरे प्रदेश में चलाएं स्वच्छता के विशेष अभियान
  • मुख्यमंत्री का निर्देश, मंदिरों के आसपास न हों अंडा, मांस आदि की दुकानें, सुनिश्चित करायें कि कहीं भी अवैध स्लाटरिंग न हों

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी के मंगलमयी उपलक्ष्य में सभी जनपदों में 24 घंटे का श्रीरामचरिमानस का अखंड पाठ कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि 05 अप्रैल दोपहर से प्रारंभ अखण्ड मानस पाठ की पूर्णाहुति 06 अप्रैल को श्रीरामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ होना चाहिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी जनपदों में देवालयों/मन्दिरों में आवश्यक व्यवस्थाएं प्रारम्भ कर दी गई हैं।

शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बासंतिक नवरात्र और श्रीरामनवमी से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देवीपाटन मंदिर, बलरामपुर, शाकुम्भरी देवी मंदिर सहारनपुर, विंध्यवासिनी देवी धाम, मीरजापुर आदि प्रमुख देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। सूर्य तिलक का दर्शन करने अयोध्या में पूरे देश से लोगों के आगमन की संभावना है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा से जुड़े सभी आवश्यक प्रबन्ध किये जाने चाहिए। कतारबद्ध श्रद्धालुओं को तेज धूप में खड़े होने में समस्या न हो, इसके लिए जूट मैटिंग कराई जाए। सभी देवालयों में पेयजल के पुख्ता प्रबंध होने चाहिए। छाजन की व्यवस्था कराई जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि चैत्र नवरात्र के दिनों में पूरे प्रदेश में समान रूप से निर्बाध 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिरों के आसपास अंडा, मांस आदि की दुकानें नहीं होनी चाहिए, साथ ही यह भी सुनिश्चित करायें कि कहीं भी अवैध स्लाटरिंग न हों।

मुख्यमंत्री ने नवरात्र के दृष्टिगत नगर विकास विभाग और ग्राम्य विकास विभाग को क्रमश: नगरों और गांवों में मंदिरों/देवालयों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में स्वच्छ परिवेश सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सफाई कर्मी भी लगाए जाएं। मुख्यमंत्री ने पुलिस को स्थानीय आवश्यकताओं के दृष्टिगत भीड़ प्रबंधन और फुट पेट्रोलिंग की बेहतर कार्ययोजना लागू करने के भी निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button