आमजन को मिले सुगम यातायात की सुविधा, दूसरे दिन भी चला चाबुक

The common man should get smooth traffic facility, the whip was used on the second day too

  • अवैध ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ बुधवार को भी हुई कार्रवाई
  • अभियान के दूसरे दिन बुधवार को प्रदेश में 1007 ई-रिक्शा सीज और 3093 का हुआ चालान
  • आगरा संभाग में 444, लखनऊ में 377 और कानपुर में 277 ई-रिक्शा पर हुई कार्रवाई

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : नागरिकों को सुगम यातायात की सुविधा मिले और कानून व्यवस्था सुदृढ़ रहे, इसके लिए प्रदेश में दूसरे दिन बुधवार को भी अवैध ई-रिक्शा व ऑटो के खिलाफ़ कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार से पूरे प्रदेश में अभियान शुरू किया गया था।

1007 ई-रिक्शा सीज और 3093 का चालान
परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर अभियान मंगलवार से प्रारंभ हुआ था। अभियान के दूसरे दिन 1007 ई-रिक्शा सीज और 3093 का चालान हुआ। वहीं मंगलवार को 915 ई रिक्शा सीज किया गया था, जबकि 3035 का चालान हुआ था। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। श्री सिंह ने बताया कि इस दौरान जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

बुधवार को हुई कार्रवाई
अभियान के नोडल अधिकारी अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) संजय सिंह ने बताया कि बुधवार को आगरा संभाग में 444, लखनऊ संभाग में 377, कानपुर में 277, गाजियाबाद संभाग में 257, झांसी में 216, वाराणसी में 161, अलीगढ़ संभाग में 140, अयोध्या में 135 और मुरादाबाद संभाग में 120 अवैध ई-रिक्शा पर कार्रवाई हुई।

Related Articles

Back to top button