मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश में चला वृहद स्वच्छता अभियान, सर्वसमाज ने की भागीदारी

A massive cleanliness drive was carried out in the state under the guidance of the Chief Minister, the entire society participated

  • पार्कों, स्मारकों, चौराहों पर स्थापित बाबा साहेब समेत सभी महापुरुषों व राष्ट्रनायकों की प्रतिमा की हुई साफ-सफाई
  • जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों सहित आमजन ने लिया हिस्सा
  • प्रदेश के सभी 75 जनपदों में किया गया आयोजन, सोमवार को धूमधाम से मनाई जाएगी ‘संविधान शिल्पी’ की 134वीं जयंती

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में रविवार को पूरे प्रदेश में वृहद स्वच्छता अभियान चला। इस दौरान पार्कों, स्मारकों, चौराहों, सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर समेत सभी महापुरुषों व राष्ट्रनायकों की प्रतिमा की साफ-सफाई हुई। प्रदेश के सभी 75 जनपदों में यह अभियान चला, जिसमें सीएम के आह्वान पर सर्वसमाज ने योगदान दिया। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, आमजन सहित सर्वसमाज की भी भागीदारी रही।

वाराणसी, चंदौली, गाज़ीपुर के ग्राम पंचायतों और वार्डों में चला स्वच्छता अभियान
वाराणसी के 694ग्राम पंचायत में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पर्यवेक्षण में वाराणसी के लगभग सभी 100 वार्ड में सफाई अभियान चलाया गया। कचहरी चौराहा, ढेलवरिया, दुर्गाकुंड और रामनगर स्थित अम्बेडकर पार्क और प्रतिमा की सफाई की गई। चंदौली में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश पर सभी विकास खंडों में डॉ. भीमराव अंबेडकर के मूर्ति स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें ब्लॉक विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित सफाई कर्मियों ने भाग लिया। गाज़ीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने सफाई अभियान चलाया। लंका स्थित अम्बेडकर पार्क और बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा की सफाई की गई। इसके अलावा गाज़ीपुर के 1238 ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान चला और डॉ. आंबेडकर की मूर्ति व आसपास के स्थलों की सफाई हुई।

जौनपुर, अलीगढ़, प्रतापगढ़ के वाल्मीकि वाटिका में भी चला स्वच्छता अभियान
जौनपुर के खुटहन विकासखंड में ग्राम पंचायत मुहम्मदपुर में भी साफ-सफाई की गई। अलीगढ़ के वार्ड नंबर-33 में अंबेडकर पंचायत घर में सफाई व कार्यकर्ताओं ने सफाई व चूना छिड़काव किया। अंबेडकर पार्क प्रतापगढ़ में वाल्मीकि वाटिका एवं अंबेडकर जी प्रतिमा पर रंगाई पुताई एवं सफाई की गई। शाहजहांपुर नगर निगम द्वारा अंबेडकर पार्क पुराना आवास विकास कॉलोनी और घंटाघर में साफ-सफाई की गई।

प्रयागराज मंडल में भी महापुरुषों की प्रतिमा की हुई सफाई
प्रयागराज मंडल के सभी चार जनपदों में रविवार को स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रयागराज शहर में सात स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित हुए। भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता के मुताबिक नगर निगम में भाजपा के सभी 56 सभासदों ने अपने-अपने वार्ड में सफाई अभियान चलाने के लिए भी संपर्क अभियान चलाया गया। फतेहपुर जनपद में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कुल 53 स्थानों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। प्रतापगढ़ में भी कुल 18 स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया हुआ। इन सभी स्थानों पर 14 अप्रैल से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

रामनगरी अयोध्या की मलिन बस्तियों, पार्कों में चला अभियान
रविवार को रामनगरी में भी रविवार को स्वच्छता अभियान चला। यह अभियान अंबेडकर जयंती के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा था। अयोध्या के मलिन बस्तियों, अंबेडकर पार्क,अंबेडकर कॉलोनी,अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में लगीं अंबेडकर मूर्तियों पर साफ- सफाई अभियान चला। जलवानपुरा में निर्माणाधीन डॉ. अम्बेडकर पार्क की सफाई हुई। राम मंदिर के आसपास, हनुमानगढ़ी, सिविल लाइन्स सहित प्रमुख स्थानों पर अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने स्वयं पूरा बाजार स्थित बैसिंह गोशाला पहुंचकर अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई की गई। कचरा हटाने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का भी प्रयास किया गया। इसके साथ ही साहबगंज अम्बेडकर पार्क, चूड़ामणि चौराहा के निकट स्थापित अम्बेडकर जी की मूर्ति, जलवान पुरा स्थित अम्बेडकर मूर्ति, कुष्ठ आश्रम, सरदार पटेल वार्ड दीनदयाल नगर, अम्बेडकर नगर वार्ड में सफाई अभियान चला।

आगराः अंबेडकर जयंती से पहले जगमग हुए पार्क, वाटिका और भवन
आगरा मंडल के सभी जिलों में विभिन्न स्थानों पर लगी डॉ. अंबेडकर व अन्य महापुरुषों की प्रतिमा, समस्त पार्कों में विशेष साफ- सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। आगरा में बिजली घर स्थित डॉ. अम्बेडकर पार्क में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर निगम कर्मियों द्वारा पार्क में साफ- सफाई के साथ ही फाउंटेन, लाइटों की मरम्मत की गई। नाला काजी पाड़ा स्थित डॉ. अम्बेडकर भवन के आसपास साफ-सफाई के साथ रंगाई- पुताई कराई गई। डॉ. अम्बेडकर की जयंती पर निकलनी वाली शोभायात्रा मार्ग को गड्ढामुक्त कर मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था की गई। शहर के देवरी रोड, नगला पदी, नगला बूढ़ी, कालिंदी विहार, बलकेश्वर, कमलानगर, विजयनगर, जीवनीमंडी, लोहामंडी, जगदीश पुरा, प्रकाश नगर, जगन पुर, शाहगंज, प्रेम नगर, मुगल रोड, नई आबादी नगला फतुरी, यमुना ब्रिज आदि स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में धनौली, अकोला, ग्राम पंचायत मानिकपुरा, पिनाहट, ग्राम पंचायत ताहरपुर, सैंया, अरतौनी, बिचपुरी, ग्राम पंचायत नरहौली, बाह, सांथा, फतेहपुर सीकरी, सिरौली, अकोला में स्थित आंबेडकर वाटिका और भवनों पर भी सफाई अभियान चलाया गया।

झांसीः कचहरी चौराहे पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
झांसी में रविवार को विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर बाबा साहब समेत अन्य महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई की गई। झांसी नगर निगम ने कचहरी चौराहा स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर साफ सफाई कराई। मंडल के सभी जिलों में नगर निकायों, पंचायतों ने अफसरों और जनप्रतिनिधियों की निगरानी में साफ सफाई का अभियान चलाया।

एटा में डीएम ने लिया हिस्सा, सोमवार को धूमधाम से होगा आयोजन
एटा में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने रविवार को कचहरी रोड स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क पहुंचकर साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों आदि की उपस्थिति में श्रमदान करते हुए लोगों से भव्यता के साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाने की अपील की। शासन द्वारा स्वतंत्रता के अमृत काल में भीमराव अंबेडकर जयंती दिनांक 14 अप्रैल से 28 अप्रैल (15 दिवसीय कार्यक्रम) में भागीदारी को “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” की टैगलाइन के अंतर्गत विविध कार्यक्रम उत्सव के रूप में मनाने को कहा।

गोरखपुर: अंबेडकर चौक स्थित प्रतिमा की हुई प्रतिमा
योगी सरकार के निर्देश पर भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को बाबा साहब की अंबेडकर चौक स्थित प्रतिमा सहित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई कराई गई। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा की सफाई किए जाने के साथ ही आंबेडकर पार्कों में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। बाबा साहब की प्रतिमाओं पर लाइटिंग भी की जा रही है।

देवरिया में रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक स्थल की हुई साफ-सफाई
देवरिया में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के पूर्व रविवार को जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी की उपस्थिति में अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक स्थल की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।

बरेली मंडलः सभी 80 वार्डों में हुई सफाई
बरेली मंडल के चारो जिलों (बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं) की सभी नगर पंचायतों, नगर पालिका और ग्राम पंचायतों में रविवार को सफाई अभियान चलाया गया। बरेली में 80 और शाहजहांपुर नगर निगम के 70 वार्ड में सभी अंबेडकर पार्क, वाटिका व प्रतिमाओं की साफ सफाई कराई गई। कमिश्नर बरेली सौम्या अग्रवाल ने बताया कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ-साथ अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं समस्त पार्कों की साफ-सफाई रविवार को की गई। बाबा साहब की जयंती पर सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया जायेगा। विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला जायेगा।

श्रावस्ती समेत सभी 75 जनपदों में राष्ट्रनायकों की प्रतिमा की हुई सफाई
श्रावस्ती के ग्राम पंचायत सहेनिया में भी सरकार के आह्वान पर आमजन व प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की। हापुड़, अलीगढ़, अमेठी, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, गाजीपुर, आगरा, महराजगंज, बलरामपुर, नगर निगम फिरोजाबाद, मुरादाबाद, गोंडा के अंबेडकर चौराहा, बहराइच, इटावा, बाराबंकी, सोनभद्र, हमीरपुर, चित्रकूट, बांदा, महोबा, मुजफ्फरनगर, कन्नौज समेत सभी 75 जनपदों में भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर व अन्य राष्ट्रनायकों की प्रतिमा की साफ-सफाई की गई।

Related Articles

Back to top button