
रक्षा-राजनीति नेटवर्क
लेह : 2024 में भारत प्रादेशिक सेना की प्लैटिनम जयंती मना रहा है। बुधवार को इसकी स्थापना के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर प्रादेशिक सेना ने ‘सियाचिन ग्लेशियर से इंदिरा पॉइंट’ तक पहला अभियान चलाया।
प्रादेशिक सेना (टीए) के प्लेटिनम जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में, एक ऐतिहासिक साइकिल अभियान शुरू किया गया, जो सियाचिन बेस कैंप से भारत के सबसे दक्षिणी सिरे इंदिरा पॉइंट तक की दूरी तय करता है।
वर्ष 2024 प्रादेशिक सेना का प्लेटिनम जयंती वर्ष है क्योंकि यह अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे करेगी। इस अवसर को मनाने के लिए प्रादेशिक सेना सियाचिन ग्लेशियर से इंदिरा पॉइंट तक पहला अभियान चला रही है। अभियान का उद्देश्य दो चरणों यानी मुख्य भूमि चरण और द्वीप चरण में भूमि, वायु और समुद्र के माध्यम से लगभग 5,500 किलोमीटर की दूरी तय करना है।
टीए कर्मियों की 21 सदस्यीय टीम को 30 जुलाई, 2024 को सियाचिन बेस कैंप से रवाना किया गया और 2 अगस्त को लेह पहुंची। टीम भारत से होते हुए चेन्नई तक साइकिल चलाएगी, फिर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की ओर बढ़ेगी और दक्षिण की ओर इंदिरा पॉइंट तक जाएगी।
इस अभियान में नौकायन और स्कूबा डाइविंग गतिविधियाँ भी शामिल हैं, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण चेतना और भारतीय सेना के बारे में जन जागरूकता को बढ़ावा देना है। यात्रा का समापन इंदिरा पॉइंट पर पानी के नीचे तिरंगा फहराने के साथ होगा।