पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

Offered floral tributes on the birth anniversary of Pandit Deendayal Upadhyay

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

देहरादून : कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर द्रोणपुरी के वार्ड संख्या 43 के बूथ संख्या 25 पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में सम्मिलित हुई।

उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल आजीवन मां भारती के लिए समर्पित रहे और राष्ट्र निर्माण के प्रति उनके विचार आज भी करोड़ों देश सेवकों का पथ प्रदर्शित कर रहे हैं। उन्हीं से प्रेरणा पाकर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी देश व प्रदेश में अंत्योदय का संकल्प साकार कर रहे हैं। कार्यक्रम में सदस्यता अभियान के तहत नए सदस्यों को सदस्यता भी दिलाई और उनका भारतीय जनता पार्टी के परिवार में स्वागत किया।

श्रीमती आर्या ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में बड़ी सफलतापूर्वक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और हमें पूर्ण विश्वास है कि हम इसमें एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष के एल बासन्दी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी आशीष शर्मा, पार्षद श्रीमती रजनी देवी, सोसाइटी के अध्यक्ष आर पी पटेल, कार्यक्रम संयोजक राहुल चौहान सहित मातृशक्ति और पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button