99वां आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर: अंदपुर उमराव के मेधावियों को सम्मान

99th Your MLA at Your Door Public Hearing Camp: Meritorious students of Andpur Umrao honored

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : रविवार को ग्राम पंचायत चकौली के अंदपुर उमराव मजरा में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा आयोजित 99वें ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर के दौरान ग्रामवासियों की समस्याएँ सुनी गईं और विकास संबंधी सुझाव प्राप्त किए गए।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने सोलर लाइट, वृद्धवस्था पेंशन, आवास एवं शौचालय, किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड सहित अन्य आवश्यकताओं के संबंध में करीब 80 आवेदन प्रस्तुत किए।

शिविर के साथ ही ‘गाँव की शान’ पहल के अंतर्गत: इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली अंदपुर उमराव की दो मेधावियों शीतल शर्मा (80%) और शिवा रावत (70%) तथा हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली दो मेधावियों प्रज्ञा सिंह (85%) और सौरभ पाल (76%) को साइकिल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

साथ ही, खेलों के प्रोत्साहन और बेटियों को खेल संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अंदपुर उमराव में 52वाँ गर्ल्स यूथ क्लब गठित किया गया और बेटियों को इनडोर एवं आउटडोर स्पोर्ट्स की किट प्रदान की गई।

इसके अतिरिक्त, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से अंदपुर उमराव गाँव के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान दीन दयाल, बूथ अध्यक्ष जितेन्द्र, ज्ञानेंद्र सिंह, रणधीर सिंह, राज बक्श, दल बहादुर, शैलेन्द्र, राजवीर, राम किशोर, जय करन, रंजीता, शकुंतला, निर्मला, कमला, अमन रावत, ख़ुशी राम, बेचा लाल और अन्य ग्रामीणों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान, सरोजनीनगर की पहचान बन चुकी तारा शक्ति रसोई के माध्यम से उपस्थित ग्राम वासियों को ताजा, पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।

Related Articles

Back to top button