हर घर दिवाली अभियान से होगी गरीबों की मदद

Har Ghar Diwali campaign will help the poor

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

भोपाल : आनंद विभाग लोगों के जीवन में खुशियां पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। राज्य आनंद संस्थान द्वारा ‘हर घर दिवाली अभियान’ के माध्यम से गरीबों के जीवन में खुशियां बांटने की पहल की जा रही है।

दीपावली का पर्व भारतीय समाज में आनंद व समृद्धि का त्यौहार माना जाता है। लोग अपने सामर्थ्य अनुसार इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाते हैं। अनेक परिवार ऐसे हैं जिनके पास इस समृद्धि के पर्व पर कुछ भी नया करने या उत्साह से मनाने के लिये आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाते हैं।

राज्य आनंद संस्थान अपने कार्यक्रमों में “मदद” को प्रोत्साहित करता है, जिसमें हम अपनी आवश्यकता से अधिक वस्तुओं को दूसरों के उपयोग करने के लिये दे देते हैं। दीपावली का पर्व मदद की अवधारणा को अपनाने का एक बेहतर अवसर प्रदान करता है। इस उद्देश्य से हर घर दिवाली अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत आनन्दकों के सहयोग से नगर में लोगों से संपर्क कर उनसे आग्रह किया जाएगा कि वे शहरों के संसाधन विहीन बस्तियों में रहने वाले घरों में भी दीपावली का पर्व अच्छे से मने, इसके लिए उन्हें अपने घरों या अन्य स्त्रोत से अतिरिक्त सामग्री प्रदान करें।

दीपावली के पर्व के दौरान आपको घर में ऐसी अनेक वस्तुएं मिलती है, जो आपके लिए वर्तमान में उपयोगी नहीं है, किंतु अन्य के लिए उपयोगी हो सकती है। ऐसी वस्तुओं को अपने निकट के आनंदम केन्द्र (नेकी की दीवार) में छोड़ने का अनुरोध है, जिससे वह वस्तु किसी जरूरतमंद के उपयोग में आ सके।

Related Articles

Back to top button